बीजेपी महिला मोर्चा अध्यक्ष से अभद्रता प्रकरण में सिपाही लव यादव निलंबित

बीजेपी महिला मोर्चा अध्यक्ष से अभद्रता प्रकरण में सिपाही लव यादव निलंबित

अंबेडकरनगर। भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष से अभद्रता मामले में एसपी ने एक सिपाही को निलंबित कर दिया। मामले की जांच सीओ सिटी द्वारा की जा रही है। बता दें कि गत बुधवार को बीजेपी महिला मोर्चा अध्यक्ष रिंकल सिंह रघुवंशी व संजय सिंह के पटेल नगर तिराहे के पास अकबरपुर कोतवाली के सिपाहियों ने अभद्रता किया था और एक सिपाही ने जूता से मारने की बात कही थी। 

यह प्रकरण मीडिया की सुर्खियों में रहा। पूरा मामला वीडियो में कैद हो गया था। वायरल वीडियो और सोशल मीडिया में प्रसारित खबरों को संज्ञान में लेते हुए एसपी अजीत कुमार सिन्हा ने कोतवाली अकबरपुर में तैनात सिपाही लव यादव को निलंबित कर दिया। 

विवरण अनुसार, जिला मुख्यालय पर आशा बहुओं द्वारा अपने मानदेय की मांग को लेकर किये जा रहे धरना प्रदर्शन के दौरान महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रिंकल सिंह रघुवंशी अपने पति संजय सिंह के साथ प्रदर्शनकारियों से ज्ञापन लेने पहुंची थीं, जहां अकबरपुर थाने के सिपाहियों द्वारा उनके और उनके पति के साथ अभद्रता की गई । यह घटना 14 सितंबर दिन बुधवार की है। 

भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रिंकल सिंह का आरोप है कि वह ज्ञापन लेने के लिए जैसे ही वहां रुकीं, पहले ही एसएचओ अकबरपुर के साथ मौजूद सिपाही ने अभद्रता करते हुए गाड़ी हटाने को कहा और उनके पति को जूते से मारने की बात कही थी। जबकि उनकी गाड़ी सड़क के किनारे पहले ही खड़ी कर दी गई थी। 

एसपी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सिपाही लव यादव को निलंबित कर दिया। मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है। 


Post a Comment

أحدث أقدم