मेडिकल कॉलेज का गेट बंद होने से नाराज कर्मचारी ने फूंक दी खुद की मोटरसाइकिल

मेडिकल कॉलेज का गेट बंद होने से नाराज कर्मचारी ने फूंक दी खुद की मोटरसाइकिल

अम्बेडकरनगर।  महामाया मेडिकल कॉलेज का मेन गेट बंद हो जाने से नाराज मेडिकल कॉलेज के फोर्थ क्लास कर्मचारी ने अपनी बाइक को आग के हवाले कर दिया। बाइक में आग लगने के बाद आसपास के लोग आग को बुझाने के लिए दौड़े, लेकिन तब तक बाइक जल चुकी थी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया।

सूचना के मुताबिक राजकीय मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर में उस समय आज अफरातफरा मच गया, जब एक कर्मचारी ने गेट के सामने अपनी बाइक में आग लगा दिया। बताया जाता है कि मेडिकल कालेज में जाने वाले गेट नंबर दो को प्रिंसिपल के आदेश पर बन्द कर दिया गया था। मंगलवार सुबह मेडिकल कालेज में काम करने वाले कर्मचारी सुरेश वर्मा जब ड्यूटी पर जाने के लिए पहुंचे तो गार्ड ने गेट खोलने से मना किया और बताया कि प्राचार्य के आदेश से बंद कर दिया गया है, जिससे नाराज सुरेश वर्मा ने अपने बाइक में आग लगा दिया। बाइक जलती देख आसपास के लोग इकठ्ठा हो गए और सूचना पुलिस को दिया, हालांकि तब तक बाइक जल चुकी थी।

सूचना पर पंहुची पुलिस बाइक चालक को पकड़ कर अलीगंज थाना ले गयी।अलीगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि मेडिकल कालेज में ओपीडी के समय गेट पर मरीज के परिजन और अन्य लोगो के द्वारा बाइक खड़ी कर दी जाती है, जिससे दिक्कत होती है, जिसके कारण प्रिंसीपल के आदेश पर गेट बंद किया गया था।

Post a Comment

أحدث أقدم