आशा बहुओं ने सीएमओ पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप,सीएमओ को बनाया बंधक

आशा बहुओं ने सीएमओ पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप,सीएमओ को बनाया बंधक


बकाया वेतन के भुगतान की मांग को लेकर आशा बहुओं ने आज कलेक्ट्रेट के निकट अंबेडकर प्रतिमा के प्रांगण में धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बीच आगनबाडी कार्यकर्ताओं के पास पहुंचे सीएमओ श्रीकांत शर्मा को आशा बहुओं ने करीब एक घन्टे तक बंधक बनाया। इस दौरान आशा बहुओं ने कहाकि उनका पिछले डेढ़ साल से वेतन नहीं दिया जा रहा है। इसलिए वे लोग धरना प्रदर्शन कर रही है।

आशा बहुओं का एक अप्रैल 2021 से बकाया वेतन का भुगतान नहीं हुआ है, जिसकी मांग को लेकर आशा बहुओं ने कलेक्ट्रेट के निकट अंबेडकर प्रतिमा के प्रांगण में प्रदर्शन किया। आशा बहुओं से मिलने गए सीएमओ एके शर्मा को आशा बहुओं के गुस्से का सामना करना पड़ा। आशा बहुओं ने सीएमओ को घंटो तक रोके रखा और उन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। वही डीपीएम को नटवरलाल बताया

आशा बहू संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मीरा सिंह ने कहाकि उन लोगों का 1 अप्रैल 2021 से बकाया वेतन का भुगतान नहीं किया गया है, जिससे वह और उनका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। उन्होंने कहाकि आशा बहुओं पर सरकार के हर योजना के प्रचार प्रसार की लोगों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी तो होती है, लेकिन सरकार उनसे जो वादा करती है, उसे पूरा नहीं करती है, जिससे आशा बहुएं खुद को ठगा महसूस कर रही हैं।


Post a Comment

أحدث أقدم