...तब क्यों खुद को 'राष्ट्रपिता'कहला रहे भागवत : मायावती

...तब क्यों खुद को 'राष्ट्रपिता'कहला रहे भागवत : मायावती

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने दिल्ली के मस्जिद-मदरसे में गए थे। उलेमाओं से मुलाकात करके निगेटिव छवि को कम करने का प्रयास किया। इस पर बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट किया। 

सवाल पूछते हुएउ न्होंने  लिखा कि मुलाकात करने के बाद उलेमाओं से खुद को राष्ट्रपिता और राष्ट्र ऋषि कहलाने वाले मोहन भागवत नकारात्मक छवि कैसे बदलेंगे? बीजेपी की सरकार मुस्लिम समाज, उनके मस्जिद-मदरसों के लिए निगेटिव बर्ताव में कैसे बदलाव लाएगी?

लिखा कि बीजेपी की सरकार यूपी में कुछ मिनट खुले में नमाज पढ़ने की मजबूरी को सहन नहीं कर पा रही है। मगर RSS प्रमुख कि इस बारे में गहरी चुप्पी के क्या मायने निकल रहे हैं। इस पर भी जरूर गौर करना चाहिए। मायावती ने कहा सरकारी मदरसों की उपेक्षा करते हुए निजी मदरसों में भी हस्तक्षेप पर यूपी सरकार उतारु हैं।

मायावती ने एक दिन पहले ट्वीट करते हुए लिखा था कि विधानसभा में यूपी सरकार ने ये स्वीकार किया है कि यूपी में किसानों का बकाया है। विकास कार्यों की जल्दी पूरा कराना चाहिए। कृषि प्रधान देश होने के बावजूद किसानों के हित में सरकार और उनके जिम्मेदार कोई भी ध्यान नहीं दे रहे हैं।

Post a Comment

أحدث أقدم