ड्यूटी से गैरहाजिर चल रहे 24 पुलिसकर्मियों को एसपी ने किया निलंबित

ड्यूटी से गैरहाजिर चल रहे 24 पुलिसकर्मियों को एसपी ने किया निलंबित



अम्बेडकरनगर।  ड्यूटी से गैरहाजिर चल रहे एक इंस्पेक्टर सहित 24 पुलिसकर्मियों को एसपी अजीत कुमार सिन्हा ने निलंबित कर दिया है। गैरहाजिर सिपाहियों की तैनाती पुलिस लाइन से लेकर थाने तक है। बताया जाता है कि मनमाने ढंग से ये पुलिसकर्मी ड्यूटी पर नहीं लौटे। एसपी ने सभी के खिलाफ विभागीय जांच का निर्देश दिया है। 


बता दें कि निरीक्षक अरुण कुमार मिश्र के अलावा 23 पुलिसकर्मी मनमाने ढंगे से ड्यूटी से गैर हाजिर चल रहे है। कई बार इन पुलिसकर्मियों को रिमांइडर भेजकर ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए कहा गया, लेकिन ये पुलिसकर्मी ड्यूटी पर वापस नहीं लौटे। मामले में सोमवार को एसपी अजीत कुमार सिन्हा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सभी गैरहाजिर चल रहे पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। 


निरीक्षक अरुण कुमार मिश्र, सिपाही जयशंकर यादव, विमलेश कुमार, जय कुमार, प्रभात यादव, प्रदीप यादव, राहुल कुमार, योगेंद्र पाल, सुमित कुमार, अजय कुमार, लालबहादुर सिंह, अजय सिंह, मोहम्मद नाजिल, विकास, सुभाष, राजू साहनी, सचिन कुमार, शुभम त्यागी, कृष्ण पाल, आशा कुमारी, दिया सेंगर, राधिका देवी और मनोज कुमार को निलंबित किया गया है।


Post a Comment

أحدث أقدم