राम गोपाल वर्मा ने कुत्ते से की अपनी तुलना

राम गोपाल वर्मा ने कुत्ते से की अपनी तुलना

बॉलीवुड के चर्चित निर्देशकों में से राम गोपाल वर्मा अक्सर अपने बयानों और बोल्ड फिल्में बनाने को लेकर सुर्खियों बने रहते हैं। पिछले दिनों रामू ने अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए कुछ ऐसा किया था, जिसे देखकर सभी लोगों का दिमाग खराब हो गया था। सभी के दिमाग में रामू की वह हरकत देख यही आया था कि राम गोपाल वर्मा अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। दरअसल, पिछले दिनों राम गोपाल वर्मा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, जिनमें वह अपनी फिल्म की एक्ट्रेस आशु रेड्डी के पैरों को चूमते नजर आ रहे हैं। उनकी इन तस्वीरों पर बवाल खड़ा हो गया था। अभी यह विवाद ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब राम गोपाल वर्मा ने अपनी तुलना कुत्ते से कर दी है।   





राम गोपाल वर्मा ने पिछले दिनों की गई अपनी हरकत पर अब एक और ट्वीट किया है, जिससे यह मामला और गर्मा गया है। जहां पहले ही निर्देशक का ऐसा करना नेटिजन्स से लेकर इंडस्ट्री से जुड़ी बाकी हस्तियों को पसंद नहीं आया था, वहीं अब अपने हालिया ट्वीट में राम गोपाल ने दावा किया है कि उन्होंने ऐसा करना उनकी अभिनेत्री अप्सरा रानी के कुत्ते से सीखा है।


राम गोपाल वर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, 'जो खतरनाक भाव मुझे आशु रेड्डी के पैरों पर बैठकर आए थे, वह मैंने अप्सरा रानी के कुत्ते से सीखे हैं।' इतना लिखने के साथ ही राम गोपाल वर्मा ने अप्सरा रानी के कुत्ते की इंस्टा हैंडल का लिंक भी साझा किया है। ऐसा ट्वीट करके राम गोपाल वर्मा एक बार फिर नेटिजन्स के निशाने पर आ गए हैं, जो उन्हें 'घटिया' बताते हुए उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं।


राम गोपाल वर्मा ने अपनी फिल्म 'डेंजरस' को प्रमोट करने के लिए अलग ही तरीके अपनाया था। रामू ने एक वीडियो साझा किया था, जिसमें वह फिल्म की अभिनेत्री को फुट मसाज देते नजर आ रहे हैं थे। इस वीडियो में राम गोपाल वर्मा अभिनेत्री के पैरों को किस भी नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट के बाद राम गोपाल वर्मा नेटिजन्स के निशाने पर आ गए थे। उनकी फिल्म 'डेंजरस' की बात करें, तो इस फिल्म में अप्सरा रानी और नैना गांगुली ने लेस्बियन का किरदार निभाया था।  

Post a Comment

أحدث أقدم