अम्बेडकरनगर। कटका थाना क्षेत्र के गोविंद साहब में बड़ौदा ग्रामीण शाखा के सहायक प्रबंधक अनुपम भारती को जलालपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सहायक प्रबंधक पर धोखाधड़ी का आरोप है।
कटका थाना क्षेत्र के गोविंद साहब में स्थित बड़ौदा ग्रामीण बैंक के सहायक शाखा प्रबंधक अनुपम भारती पर आरोप है कि उन्होंने चार खाता धारकों का तकरीबन 8.50 लाख रुपए अपने रिश्तेदार के खाते में स्थानांतरित कर दिया था। जिसकी जानकारी होने पर शाखा प्रबंधक श्रीराम अवध ने मामले की जांच की तो मामला सही पाया गया।
जिसके बाद उन्होंने कटका थाने में धारा 419, 420 आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कराया। प्राथमिकी के आधार पर आज कोतवाली जलालपुर पुलिस ने आरोपी सहायक शाखा प्रबंधक अनुपम भारती को गोविंद साहब मेले से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। जलालपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि सहायक शाखा प्रबंधक की तलाश पुलिस काफी दिनों से कर रही थी। आज आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
.jpg)