संसद में कोरोना को लेकर सावधानी, राज्यसभा में मास्क में दिखे पीएम मोदी, स्पीकर बोले- अलर्ट रहना जरूरी

संसद में कोरोना को लेकर सावधानी, राज्यसभा में मास्क में दिखे पीएम मोदी, स्पीकर बोले- अलर्ट रहना जरूरी

दुनिया में बढ़ते कोरोना के खतरे के बीच फिर से देश में मास्क लौट आया है। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और राज्यसभा सभापति उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सांसदों से मास्क लगाने की अपील की।





देश में भी चीन में फैल रहे कोरोना के नए वैरिएंट के मामले मिल चुके हैं। ऐसे में संसद में जारी शीतकालीन सत्र के दौरान सांसदों से मास्क पहनने के लिए कहा गया है। जिसके बाद एक बार फिर से मास्क लौट आया है। सभी सांसदों को मास्क बांटे गए। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और राज्यसभा के सभापति उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गुरुवार को सदन में मास्क पहने नजर आए। इसी के साथ उन्होंने सदन के सभी सदस्यों से भी मास्क पहनने की अपील की।


देश में एक बार फिर कोरोना का साया मंडरा रहा है। चीन के अलावा जापान, दक्षिण कोरिया और अमेरिका में कोरोना के नए मामलों को बढ़ते देख भारत भी अलर्ट मोड पर आ चुका है। ऐसे में संसद में भी गुरुवार को मास्क अनिवार्य कर दिया गया। गुरुवार को सदन में प्रवेश से पहले सांसदों को मास्क बांटे गए। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कोरोना की मौजूदा स्थिति पर बोलते हुए सांसदों से मास्क पहनने की अपील की। उन्होंने कहा कि पिछले अनुभवों को देखते हुए हमें सावधानी बरतने की जरूरत है। साथ ही खुद भी मास्क लगाए नजर आए।


इधर, राज्यसभा में दुनिया भर में बढ़ते कोरोना के मामलों पर सभापति जगदीप धनखड़ ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सांसदों से मास्क लगाने की अपील की। इसी के साथ संसद में कोरोना प्रोटोकॉल से जुड़े नियमों की पालन जरूरी कर दी गई है, जिसके तहत दोनों सदनों में मास्क लगाना अनिवार्य है। सैनेटाइजर का यूज और सोशल डिस्टेंसिंग की सलाह दी गई है।


इधर, राज्यसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई सांसद मास्क पहनकर नजर आए थे। सरकार भी अलर्ट मोड पर आ चुकी है। पीएम मोदी ने कोरोना को लेकर हाई लेवल की बैठक बुलाई है। इस बैठक में कोरोना से संबंधित स्थिति और देश में संबंधित पहलुओं की समीक्षा होगी।

Post a Comment

أحدث أقدم