कुलदीप यादव के साथ हुई नाइंसाफी देख फूटा गावस्कर का गुस्सा, कप्तान राहुल को लताड़ा

कुलदीप यादव के साथ हुई नाइंसाफी देख फूटा गावस्कर का गुस्सा, कप्तान राहुल को लताड़ा

कप्तान केएल राहुल ने दूसरे टेस्ट मैच से कुलदीप यादव को बाहर कर सभी को हैरान कर दिया है। ढाका जैसी पिच पर जहां कुलदीप असरदार साबित हो सकते थे, टीम ने उन्हें नहीं खिलाया है।






बांग्लादेश के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम से कुलदीप यादव को बाहर को कर दिया गया है। ऐसा तब हुआ जब पहले टेस्ट में कुलदीप यादव ने गेंद से अपना कमाल दिखाते हुए 8 विकेट झटके थे। कुलदीप यादव ने पहले टेस्ट की पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में तीन विकेट लिए थे। इसके बावजूद दूसरे टेस्ट में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला है।


बांग्लादेश के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में दो स्पिनर हैं। आर अश्विन और अक्षर पटेल को कप्तान केएल राहुल ने अपनी टीम में बनाए रखा है। जबकि पिछले मैच के हीरो कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पाई है। कोच राहुल द्रविड़ और केएल राहुल के इस फैसले से फैंस के साथ-साथ क्रिकेट के दिग्गज भी हैरान हैं। वह लगातार टीम के इस फैसले पर सवाल उठाने का काम कर रहे हैं।


भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कप्तान केएल राहुल के इस फैसले पर नाराजगी जाहिर की है। गावस्कर ने इस फैसले को 'अविश्वसनीय' बताते हुए कहा कि मैन ऑफ द मैच को ड्रॉप करना, ये अविश्वसनीय है। जिस गेंदबाज ने 20 में से 8 विकेट चटकाए हो, उसको बाहर करना सही नहीं था। आखिर उस गेंदबाज की गलती क्या थी। अगर बाहर ही करना था तो आपके पास दूसरे विकल्प मौजूद थे। सुनील गावस्कर के मुतकाबिक अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन में से किसी एक खिलाडी की जगह जयदेव उनादकट को टीम में शामिल किया जा सकता था।

Post a Comment

أحدث أقدم