जसवंतनगर में डिंपल यादव ने क्या कह दिया कि जमकर हुई नारेबाजी, किसकी चर्चा कर रही थीं मैनपुरी की सांसद

जसवंतनगर में डिंपल यादव ने क्या कह दिया कि जमकर हुई नारेबाजी, किसकी चर्चा कर रही थीं मैनपुरी की सांसद

डिंपल दरअसल मैनपुरी लोकसभा के उपचुनाव में विधानसभा क्षेत्रों में सपा के प्रदर्शन की चर्चा कर रही थीं. करहल से उनके पति अखिलेश यादव विधायक हैं तो जसवंतनगर से चाचा शिवपाल यादव विधायक हैं.






मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में डिंपल यादव की जीत का जश्न समाजवादी पार्टी मना रही है. डिंपल यादव पूरे इलाके में कार्यक्रम आयोजित कर जनता और अपने कार्यकर्ताओं का आभार जता रही हैं. शुक्रवार को किसान दिवस के अवसर पर जसवंतनगर में धन्यवाद सभा आयोजित की गई थी. इसमें डिंपल यादव के अलावा सपा प्रमुख अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल यादव मौजूद थे. इसमें डिंपल यादव ने लोगों का आभार जातया.इस दौरान डिंपल ने कुछ ऐसा कह दिया, जिससे सभागार में जमकर तालियां बजीं और नारेबाजी हुई.


डिंपल ने चौधरी चरण सिंह को याद करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में भूमि सुधार का काम उन्होंने ने ही किया था. उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने जाति को तोड़ने और समाज को जोड़ने की बात कही थी. उन्होंने सबकी आवाज को संसद तक पहुंचाया. जनता का धन्यवाद करते हुए डिंपल ने कहा कि मैनपुरी की जनता ने इस चुनाव में इतिहास रच दिया है. 


उन्होंने वहां मौजूद लोगों से पूछा कि भोगांव ने इतिहास रचने का काम किया की नहीं किया. मैनपुरी सदर ने इतिहास रचा की नहीं रचा. किसुनी ने इतिहास रचा की नहीं रचा. करहल ने इतिहास रचा की नहीं रचा. जसवंतनगर ने इतिहास रचा की नहीं रचा. उनके यह कहते ही वहां मौजूद लोग जमकर ताली बजाने लगे और नारेबाजी करने लगे. यह देखकर डिंपल के चेहरे पर मुस्कान आ गई.


डिंपल यादव दरअसल मैनपुरी लोकसभा के उपचुनाव में उसके विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के प्रदर्शन की चर्चा कर रही थीं. इसमें से करहल से उनके पति अखिलेश यादव विधायक हैं तो जसवंतनगर से चाचा शिवपाल यादव विधायक हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक डिंपल यादव को विधानसभा वार सबसे अधिक वोट जसवंतनगर में मिले हैं. 


मैनपुरी के चुनाव में डिंपल यादव को 6 लाख 17 हजार 625 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी बीजेपी उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य को तीन लाख 29 हजार 489 वोट मिले. इस तरह डिंपल ने दो लाख 88 हजार 136 वोटों से जीत दर्ज की थी. डिंपल मैनपुरी सीट में आने वाले सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों- मैनपुरी, करहल, किशनी (एससी), भोगांव, और जसवंतनगर (इटावा) में बीजेपी उम्मीदवार से आगे रहीं. डिंपल को सबसे अधिक वोट जसवंतनगर और करहल विधानसभा क्षेत्र में मिले. डिंपल यादव को मैनपुरी सदर में एक लाख पांच हजार 795), किशनी में एक लाख सात हजार 150 वोट, करहल में एक लाख 40 हजार 578 वोट और  जसवंतनगर में एक लाख 64 हजार 916 वोट मिले. 

Post a Comment

أحدث أقدم