'पद की कोई लालसा नहीं, आजीवन सपा में रहूंगा' : शिवपाल

'पद की कोई लालसा नहीं, आजीवन सपा में रहूंगा' : शिवपाल

शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने प्रयागराज में बोलते हुए कहा कि उन्हें पद की कोई लालसा नहीं है। वह आजीवन समाजवादी पार्टी में ही रहेंगे।






प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का समाजवादी पार्टी में विलय हो चुका है। प्रसपा के सपा में विलय होने के बाद शिवपाल सिंह यादव पहली बार कुंडा पहुंचे। इस दौरान शिवपाल सिंह यादव ने नैनी में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मीडिया से बात करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा, 'उन्हें पद की कोई लालसा नहीं है। वह आजीवन समाजवादी पार्टी में ही रहेंगे।


इस दौरान शिवपाल सिंह यादव ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष का उत्पीड़न हो रहा है। विपक्ष पर फर्जी मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं और निर्दोषों को जेल भेजा जा रहा है। बीजेपी की सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है। उन्होंने कहा कि रामपुर में जनता को वोट नहीं डालने दिया गया। इस सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अब सपा के समर्थन में माहौल बन रहा है।


शिवपाल सिंह यादव ने महंगाई और भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए कहा कि आम जनता परेशान है। वह केंद्र और प्रदेश में परिवर्तन चाहती है। उन्होंने कहा कि जनता के मुद्दे को लेकर हर लड़ाई लड़ी जाएगी। इस दौरान मीडिया कर्मियों ने शिवपाल यादव से सपा में बड़ी जिम्मेदारी को लेकर सवाल पूछा। जिसका जवाब देते हुए शिवपाल ने कहा, हमारे लिए पद मायने नहीं रखता।


शिवपाल सिंह यादव ने कहा, मुझे पद की कोई लालसा नहीं है। मेरे लिए पद कोई बड़ी चीज नहीं है। पद मिले या ना मिले आजीवन समाजवादी पार्टी के लिए ही काम करूंगा। यह मेरा अंतिम फैसला है। हालांकि, उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी मिलेगी उसे निभाएंगे। मुझे सपा को मजबूत करना है। इस दौरान उन्होंने कहा कि अखिलेश विपक्ष की अच्छी भूमिका निभा रहे हैं।

Post a Comment

أحدث أقدم