अम्बेडकरनगर। कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा ने बुधवार देर रात आठ उप निरीक्षकों का स्थानंतरण किया है। इसमें अहिरौली थानाध्यक्ष रहे राजीव श्रीवास्तव को अपनी कुर्सी गवानी पड़ी है। उन्हें क्राइम ब्रांच में तैनाती मिली है।
पुलिस अधीक्षक के आदेश पर देर रात हुए तबादले में उपनिरीक्षक रमेश शुक्ला को प्रभारी चौकी श्रवण क्षेत्र से हटा कर प्रभारी चौकी शहजादपुर, उपनिरीक्षक रितेश पांडेय को स्वाट टीम से थाना प्रभारी अहिरौली, उपनिरीक्षक राजीव श्रीवास्तव को अहिरौली थानाध्यक्ष से क्राइम ब्रांच, उपनिरीक्षक संजय यादव को प्रभारी चौकी शहजादपुर से प्रभारी चौकी श्रवण क्षेत्र भेजा गया है।
उपनिरीक्षक शशिकांत पांडेय को प्रभारी चौकी बंदीपुर से प्रभारी चौकी किछौछा, राजेन्द्र यादव को प्रभारी चौकी किछौछा से प्रभारी चौकी बंदीपुर, उपनिरीक्षक शैलेन्द्र प्रताप सिंह को थाना भीटी से थाना कटका स्थानांतरण किया गया। वहीं, कुछ दिन पहले उपनिरीक्षक नन्द कुमार मिश्रा का थाना भीटी से थाना कटका किया गया स्थानांतरण निरस्त किया गया है।
