लालू से भी बदतर था यूपी में सपा का शासन : ओपी राजभर

लालू से भी बदतर था यूपी में सपा का शासन : ओपी राजभर

अम्बेडकरनगर।  सुभासपा के राष्टीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने सपा पर हमला करते हुए कहा कि सपा के राज में गुंडा राज था। लोग सपा के राज को बिहार में लालू प्रसाद के जंगल राज की तरह कहते थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने मायावती और अखिलेश यादव के नोएडा न जाने के अंधविश्वास को तोड़ने का काम किया। 





जिले में कार्यकर्ताओं की बैठक करने पंहुचे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अखिलेश यादव कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं, लेकिन उनकी सरकार में सपा वाले थाने से अपराधी को छुड़ाकर लेकर चले जाते थे, जैसे बिहार में जंगलराज की चर्चा होती थी, वैसे ही सपा सरकार में गुंडाराज की चर्चा होती है। 


ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि मैं योगी को मानता हूं, जिन्होंने लम्बे समय से चले आ रहे अंधविश्वास को तोड़ा। जो अंध विश्वास मायावती और अखिलेश यादव सब मानते थे। नोएडा कोई भी सीएम नहीं जाता था, क्योंकि माना जाता था कि जो वहां जाता है वो सरकार रिपीट नहीं कर पाता है, लेकिन योगी ने वहां का दौरा करने के बाद दोबारा सरकार बनाई। भाजपा के साथ गठबंधन करने की बात पर उन्होंने कहा कि राजनीति में सम्भावनाएं हमेशा बनी रहती हैं। कभी किसी ने सोचा था कि पीडीपी भाजपा का गठबंधन होगा, लेकिन हुआ। बिहार में लालू नीतीश का गठबंधन हुआ। यूपी में सपा-बसपा का समझौता हुआ। गठबंधन की संभावना हमेशा बनी रहती है। चुनाव से 4- 5 महीने पहले ही गठबंधन होता है। 


पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी कहा करते थे कि फ्री देना है तो गरीबों को शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाएं फ्री दो । डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की पार्टी अलग है और हमारी पार्टी व रास्ते अलग अलग है लेकिन दिल एक है। उक्त बातें जनपद पहुंचे सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने मीडिया कर्मियों से वार्ता करते हुए कहा । ओपी राजभर की डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से मुलाकात पर जब राजभर से सवाल किया गया कि क्या भाजपा में शामिल होने की संभावना है तो राजभर ने कहा कि राजनीति में संभावनाएं बनी रहती है। उन्होंने कई प्रदेशों की मिसाल भी दिया लेकिन शामिल होने के सम्बन्ध में कहा कि ब्रिजेश पाठक की पार्टी अलग है और हमारी पार्टी अलग है। हम दोनों के रास्ते भी अलग अलग है लेकिन दिल तो एक ही है। उन्होंने कहा कि वो जो चाहते हैं हम भी वही चाहते हैं। समझौते पर कहा कि गठबंधन बहुत पहले नहीं बल्कि चार छः माह पहले होता है और राजनीति में संभावनाओं से इनकार भी नहीं किया जा सकता है।

Post a Comment

أحدث أقدم