युवती ने नदी में कूदकर जान दी, मानसिक रूप से थी परेशान

युवती ने नदी में कूदकर जान दी, मानसिक रूप से थी परेशान

अम्बेडकरनगर। अहिरौली थाना क्षेत्र में एक युवती ने तमसा नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसओ अहिरौली रितेश पांडेय ने बताया कि युवती ने आत्महत्या किन कारणों से की, इसकी जांच की जा रही है।


 



रविवार सुबह अर्जुनपुर ग्रामसभा के मेढ़वा गांव निवासी 21 साल की नेहा गौड़ पुत्री मंतराम गौड़ ने गांव के करीब तमसा नदी के पुल से कूद कर आत्महत्या कर ली। युवती के नदी में छलांग लगाते ही आसपास के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला। एसओ ने बताया कि पानी में ही युवती की मौत हो चुकी थी। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। वहीं परिवार वाले मामले में कुछ बोलने से इंकार कर रहे हैं। वे आत्महत्या करने के कारण की जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Post a Comment

أحدث أقدم