क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा ने जीता चुनाव

क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा ने जीता चुनाव

गुजरात की टॉप कैंडिडेट्स में शुमार क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) जामनगर उत्तर (jamnagar north) सीट से चुनाव जीत गई हैं।



गुजरात की टॉप कैंडिडेट्स में शुमार क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja ) चुनाव जीतने के करीब हैं। उन्होंने जामनगर उत्तर हाई-प्रोफाइल सीट से लगभग चुनाव जीत लिया है। आधिकारिक घोषणा का इंतजार है। वोटों की गिनती के शुरुआती दौर से रिवाबा जामनगर नॉर्थ सीट (Jamnagar north seat) से आगे चल रही थीं। हालांकि बाद में वो तीसरे नंबर पर खिसक गई थीं, लेकिन एक बार फिर उन्होंने ऐसी बढ़त बनाई, जो जीत की ओर ले गईं।



चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार गुजरात के जामनगर उत्तर सीट से भाजपा की उम्मीदवार रीवाबा रवींद्र जडेजा 31,333 मतों के अंतर से आगे चल रही हैं। दरअसल, जामनगर उत्तर सीट पर चुनाव लड़कर क्रिकेटर रविंद्र  की पत्नी रिवाबा जडेजा ने इसे खासा रोचक बना दिया था। चुनाव आयोग के मुताबिक बीजेपी उम्मीदवार रिवाबा जडेजा को अब तक कुल 67054 वोट मिले हैं, जबकि उनके प्रतिद्वंदी आप उम्मीदवार करसन कर्मूर 27,786 मिले। वहीं कांग्रेस के बिपेंद्र सिंह जडेजा 17111 वोटों से संतोष करना पड़ा।



जामनगर उत्तर से जीत दर्ज करने के बाद उन्होंने कहा कि गुजरात में भाजपा जिस तरह से 27 साल से कार्यरत है और विकास का एक मॉडल स्थापित किया है, लोग भी इस विकास यात्रा को भाजपा के साथ मिलकर ही आगे बढ़ाना चाहते हैं। ये साफ है कि गुजरात की जनता भाजपा के साथ थी और आगे भी रहेगी।



जामनगर उत्तर सीट से इस बार बीजेपी ने अपने मौजूदा विधायक धर्मेंद्र जडेजा का टिकट काटकर रिवाबा को उम्मीदवार बनाया है। दो बार से यहां 2012 और 2017 से धर्मेंद्र सिंह जडेजा को जीत मिली थी, हालांकि 2012 में वो कांग्रेस के उम्मीदवार थे। और 2017 में बीजेपी से चुनाव लड़कर जीते थे। धर्मेंद्र सिंह जडेजा के खिलाफ आपराधिक केस होने के चलते बीजेपी ने उनका टिकट काट दिया और फिर साल 2019 में भाजपा ज्वाइन करने वाली रिवाबा को अपना उम्मीदवार बनाया।


यह इस इसलिए भी रोचक है कि क्योंकि यहां से क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी के खिलाफ उनकी ननद नैना जडेजा (Naina Jadeja) ने कांग्रेस उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार किया है। रविंद्र जडेजा की बहन के अलावा पिता ने भी कांग्रेस कैंडिडेट के लिए प्रचार किया था।

Post a Comment

أحدث أقدم