Ambedkar Nagar : बिजली पोल पर चढ़ा विक्षिप्त युवक,झुलसने से गई जान

Ambedkar Nagar : बिजली पोल पर चढ़ा विक्षिप्त युवक,झुलसने से गई जान



अंबेडकरनगर।हंसवर थाना क्षेत्र के मूसेपुर कलां गांव में एक युवक अचानक विद्युत पोल पर चढ़ गया, जिससे करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी। युवक आंशिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है।


हंसवर थाना क्षेत्र के मूसेपुर कलां गांव में गुरुवार को एक सिरफिरा युवक अचानक विद्युत पोल पर चढ़ गया। विद्युत पोल पर चढ़ते ही वह करंट की चपेट में आ गया तथा मौके पर करंट लगते ही पोल के नीचे गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। 


सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायल को सीएचसी रामनगर पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर उसकी पहचान ईश्वर चंद्र (23) पुत्र पूरन निवासी परसदा पिथौरा महासमुंद्र छत्तीसगढ़ के रूप में हुई। पुलिस ने तत्काल उसके मोबाइल से ही उसके परिजनों को सूचना दे दी।

Post a Comment

أحدث أقدم