Ambedkar Nagar : तीन थानों में नए प्रभारी तैनात

Ambedkar Nagar : तीन थानों में नए प्रभारी तैनात



अंबेडकरनगर। जिले के तीन थानों में बृहस्पतिवार देर शाम नए एसओ की तैनाती कर दी गई। 


एसपी अजीत सिन्हा ने भीटी थाने में तैनात प्रभारी संत कुमार सिंह को राजेसुलतानपुर थाने की कमान दी गई है। वहां तैनात रहे प्रभारी बेचू सिंह यादव को हंसवर का प्रभारी जबकि अकबरपुर कोतवाली में तैनात दरोगा अमित पांडेय को भीटी थाने का प्रभारी बनाया गया है। 


हंसवर के थाना प्रभारी अरुण कुमार सरोज को पुलिस कार्यालय से संबद्ध किया गया है।

Post a Comment

أحدث أقدم