अम्बेडकरनगर। बरियावन- किछौछा मार्ग पर असमान पट्टी गांव के पास शुक्रवार सुबह धान के खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया।
शव की पहचान सम्मनपुर थाना क्षेत्र के सिसारा गांव के विशाल सैनी के रूप में हुई है। स्वजनों ने हत्या की आशंका जताई है।पुलिस शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल में जुट गई है।
सिसारा गांव का विशाल सैनी (22)वर्ष वैवाहिक कार्यक्रम में जय माल सजाने का काम करता था। गुरुवार की रात वह बाइक से बरियावन के पास स्थित इंडियन मैरिज हॉल में एक शादी समारोह में जय माल सजाने के लिए गया था। शुक्रवार की सुबह असमान पट्टी गांव के पास सड़क किनारे धान के खेत में युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
सूचना पाकर स्वजनो के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए। भीड़ इस कदर जुटी कि मार्ग जाम हो गया। स्वजनों ने बताया कि युवक रात करीब 11 बजे गांव में हो रहे रामलीला देखने के लिए आया था।उसके बाद पुनः वैवाहिक कार्यक्रम में चला गया। उसके बाद वहां से वह कब घर के लिए निकला इसकी किसी को जानकारी नहीं है। युवक की बाइक क्षतिग्रस्त अवस्था में सड़क किनारे मिली है। जबकि उसका शव बाइक से करीब 25 से 30 मीटर दूर पड़ा मिला। पिता राकेश कुमार ने हत्या की आशंका जताई है।
ग्रामीणों ने बताया कि युवक मिलनसार स्वभाव का था। उसकी मौत से पूरे गांव में गम का माहौल है। वही स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।
