सपा की सरकार बनने पर 5 साल राशन मुफ्त, 300 यूनिट बिजली फ्री: अखिलेश यादव

सपा की सरकार बनने पर 5 साल राशन मुफ्त, 300 यूनिट बिजली फ्री: अखिलेश यादव


अम्बेडकरनगर में अखिलेश यादव ने चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए किया बड़ा ऐलान

अम्बेडकरनगर। (रेनबोन्यूज समाचार सेवा)। पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो अगले 5 वर्षों तक गरीबों को मुफ्त राशन देगी। इसके लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव में भाजपा की हार सुनिश्चित है और योगी बाबा को नींद नहीं आ रही है। प्रदेश की परेशान जनता उनको बाय-बाय कह चुकी है।

सोमवार 28 फरवरी को जिले में आयोजित चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा और उनके नेता ठण्डे हो चुके हैं। इस पार्टी की गर्म हवा निकलने वाली है। भाजपा सबसे झूठी पार्टी है, इससे सावधान रहने की जरूरत है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि भाजपा और इनके लोगों से पार पाने के लिए सपा कार्यकर्ताओं को बस इतना ही करना है कि वे चुनाव मतदान के दिन वोट जरूर डालें।

वर्तमान भाजपा सरकार की विफलता का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों को समय से खाद-बीज नहीं मिल रहा है। हर बोरी के पीछे 5 किलोग्राम वजन कम जबकि दाम अधिक लिया जा रहा। यदि भाजपा की सरकार पुनः बनी तो ये लोग 10 किलो की चोरी करेंगे। अखिलेश ने कहा कि भाजपा शासन में देश का कोई विकास नहीं हुआ। हवाई जहाज और हवाई अड्डा बेंच दिया गया।

यादव ने कहा कि पिछले 3 सालों में बच्चों की पढ़ाई चौपट हो गई। केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार ने इसे पटरी पर लाने के लिए कुछ भी नहीं किया। बीएड उत्तीर्ण टेट परीक्षा में सम्मिलित होने वालों के साथ अन्याय किया। शिक्षामित्रों का भी इस सरकार में कोई भला नहीं हुआ। हम सरकार में आयेंगे तो शिक्षा मित्रों की मदद करेंगे। पुरानी पेंशन बहाल करेंगे। बीएड और टेट वालों को समायोजित करेंगे। रोजगार सेवकों की नौकरी पक्की होगी। भाजपा सरकार ने सभी का जीना मुहाल कर दिया है।

उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने बिजली का उत्पादन बढ़ाने के बदले रेट महंगा कर दिया। इस बार सपा सरकार बनने पर हम 300 यूनिट फ्री बिजली देंगे। बुनकरों को फ्लैट रेट पर बिजली मुहैय्या करायी जायेगी। अखिलेश यादव ने जनसभा में आये लोगों से जिले की पाँचों विधानसभाओं अकबरपुर से राम अचल राजभर, कटेहरी लालजी वर्मा, टाण्डा राममूर्ति वर्मा, आलापुर त्रिभुवन दत्त और जलालपुर के सपा प्रत्याशी राकेश पाण्डेय को जिताने की अपील की।

Post a Comment

أحدث أقدم