विपक्ष के तीखे तेवर पर बोले भूपेंद्र चौधरी, 'नियम अनुसार जो आरक्षण है, उसी पर होगा चुनाव'

विपक्ष के तीखे तेवर पर बोले भूपेंद्र चौधरी, 'नियम अनुसार जो आरक्षण है, उसी पर होगा चुनाव'

यूपी निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण का मुद्दा बड़ा होता जा रहा है. पार्टियां जहां पहले चुनाव की तैयारी में व्यस्त थी, अब कोर्ट के आदेश के बाद आरोप-प्रत्यारोप में लग गई हैं.






बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) ने कहा कि हम आरक्षण के पक्षधर हैं. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और उनकी पार्टी का मतलब, उनकी जाति और उनका परिवार है. उनके लिए पिछड़े का मतलब उनकी जाति और उनका परिवार है. बीजेपी सरकारें पिछड़े वर्गों के आर्थिक और शैक्षिक उत्थान के लिए संकल्पित हैं. उसी को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं.


भूपेंद्र चौधरी ने नगर निकाय चुनाव को लेकर कहा, 'जहां तक नगर निकाय से संबंधित विषय हैं. न्यायालय के आदेश के बाद सरकार ने कमीशन बना दिया है. कमीशन ट्रिपल टेस्ट की रिपोर्ट के आधार पर पिछड़े वर्गों का जो नियम अनुसार आरक्षण है, उसके बाद हम चुनाव में जाएंगे. समय-सीमा के लिए सरकार सुप्रीम कोर्ट गई है. सीएम ने निर्देश दिया था. कोई भी चुनाव हो जो नियम अनुसार आरक्षण है उसके बिना नहीं होगा. हमारी सरकार समाज के सभी वर्गों के अधिकार के लिए सजग और प्रतिबद्ध हैं. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे. उनका राजनीतिक एजेंडा है.'


सपा पर हमलावर अंदाज में भूपेंद्र चौधरी ने कहा, 'सपा पिछड़ा विरोधी है और पिछड़ों के आड़ में उन्होंने अपने परिवार, अपने समाज का विकास किया है. कोर्ट जाने के लिए वह स्वतंत्र हैं. लेकिन सरकार पहले दिन से ही कोर्ट की मंशा के अनुसार काम कर रही है. सरकार, हमारी पार्टी का पूरा संकल्प है. इस चुनाव में जो विधि संवत नियम अनुसार आरक्षण है उसके आधार पर ही सरकार चुनाव कराएगी.' राजस्थान सरकार की तरफ से यूपी के लॉ एंड आर्डर की तारीफ करने पर भूपेंद्र चौधरी ने कहा, 'इसके लिए राजस्थान सरकार को बधाई देता हूं कि उन्होंने व्यापक दृष्टिकोण से इस पर सोचने का काम किया है. निश्चित रूप से कांग्रेस के जो बड़े नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी हैं उन्हें भी इस प्रकार का संज्ञान लेना चाहिए, देखना चाहिए.'

Post a Comment

أحدث أقدم