कांग्रेस की 3 राज्यों में हार, सच हुई राहुल गांधी की भविष्यवाणी, Viral हो रहा उनका Moye-Moye Video

कांग्रेस की 3 राज्यों में हार, सच हुई राहुल गांधी की भविष्यवाणी, Viral हो रहा उनका Moye-Moye Video

5 विधानसभा चुनावों में से चार राज्यों के नतीजे सामने आ रहे हैं। चार में से तीन राज्यों में बीजेपी की सरकार बन रही है। मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी कई सीटों पर आगे चल रही है। सिर्फ तेलंगाना में कांग्रेस आगे है।




इस जीत के बाद बीजेपी नेता लगातार कांग्रेस पर निशाना साध रही है। इस बीच बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का पुराना वीडियो शेयर किया है। वीडियो में वे गलती से अपनी पार्टी की सरकार जाने की बात कह रहे थे।


यह वीडियो राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। जहां वे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे और अपनी सरकार की जाने की बात बोल रहे थे। वे कह रहे हैं कि राजस्थान में भी सरकार जा रही है। छत्तीसगढ़ में भी जा रही है। लेकिन बाद में राहुल गांधी को अहसास हुआ कि इन दोनों राज्यों में अभी उन्हीं की सरकार है।


उन्होंने अपनी गलती सुधारते हुए कहा था कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सरकार आ रही है और मध्य प्रदेश में उनकी सरकार है, जो कि जा रही है। राहुल के इस बयान की छोटी क्लिप वायरल हो रही है। इसी क्लिप को पीयूष गोयल ने शेयर किया है।

Post a Comment

أحدث أقدم