Ambedkar Nagar : शूटर अमन की धनबाद जेल में गोली मारकर हत्या

Ambedkar Nagar : शूटर अमन की धनबाद जेल में गोली मारकर हत्या

- सत्यम सिंह (7081932004)




अंबेडकरनगर। कुख्यात बदमाश मुन्ना बजरंगी के लिए भाड़े पर हत्या करने वाले शूटर राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर कादीपुर निवासी अमन सिंह की धनबाद जेल में गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह धनबाद के एक डिप्टी मेयर की हत्या में वहां जेल में बंद था।


बताया जाता है कि शूटर अमन सिंह माफिया मुन्ना बजरंगी के लिए काम करता था। वर्ष 2016 में हंसवर थाना क्षेत्र के तरौली मुबारकपुर निवासी पत्रकार करुण मिश्र हत्याकांड में मुख्य शूटर के रूप में उसका नाम सामने आया था। पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे जेल भेजा था। वर्ष 2018 में जमानत मिलने के बाद उसने मुन्ना बजरंगी के इशारे पर ही झारखंड में धनबाद के डिप्टी मेयर नीरज सिंह की गोली मार कर हत्या की थी।


उस समय के धनबाद के एक भाजपा विधायक पर मुन्ना बजरंगी को एक करोड़ की सुपारी देकर डिप्टी मेयर की हत्या कराने का आरोप लगा। घटना के बाद फरार अमन को कुछ दिन बाद एसटीएफ ने बनारस से गिरफ्तार कर धनबाद जेल भेजा था। बताया जाता है कि जिस तरीके से मुन्ना बजरंगी की जेल में गोली मारकर हत्या की गई थी उसी तरह से अमन को भी मौत के घाट उतार दिया गया।


उसके खिलाफ राजेसुल्तानपुर थाने में जानलेवा हमले के एक मुकदमे के अलावा अयोध्या जनपद में तीन व सुल्तानपुर जनपद में एक हत्या सहित अन्य केस दर्ज हैं।

Post a Comment

أحدث أقدم