Ambedkar Nagar : मिट्टी के ढेर में मिला युवक का क्षत-विक्षत शव चेहरे पर भी चोट के निशान

Ambedkar Nagar : मिट्टी के ढेर में मिला युवक का क्षत-विक्षत शव चेहरे पर भी चोट के निशान



अम्बेडकरनगर। इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के महुवारी में सड़क के किनारे सोमवार सुबह मिट्टी के ढेर में युवक का शव पड़ा मिला। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। युवक की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। जबकि पुलिस हादसे में कुचलकर मौत होने की संभावना जता रही है।


सोमवार सुबह महुवारी में सड़क के किनारे मिट्टी के ढेर में एक 40 वर्षीय युवक का शव पड़ा कुछ लोगों ने देखा। असल में मिट्टी के अंदर से सिर्फ एक हाथ बाहर निकला था। थोड़ी ही देर में मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को मिट्टी के ढेर से बाहर निकाला। शिनाख्त का प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली। युवक के शरीर के निचले हिस्से पर


कपड़े नहीं थे। पेट का हिस्सा छत-विक्षत था आंत तक बाहर निकल आई थी। सिर और चेहरे पर भी चोट के निशान थे। स्थानीय लोगों ने युवक की हत्या किए जाने की आशंका जताई है। उधर पुलिस के अनुसार शायद कहीं मिट्टी खोदाई हो रही थी। इसी दौरान यह युवक जेसीबी या फिर ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। इसके बाद उसके शव को मिट्टी के साथ यहां लाकर फेंक दिया गया। पूरे मामले में थानाध्यक्ष सुनील पांडेय ने बताया कि मौत के कारणों की जानकारी के लिए शव को पोस्टमॉर्टम हाउस भेजा गया है। पुलिस टीम सभी बिदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पहली प्राथमिकता युवक की पहचान की है।

Post a Comment

أحدث أقدم